लोकसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण समर्थन देगा रौतिया समाज: लालदेव सिंह
खूंटी, 9 मई (हि.स.)। खूंटी संसदीय सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही सावित्री देवी को अखिल भारतीय रौतिया समाज अपना समर्थन नहीं देगा। रौतिया समाज ने खूंटी संसदीय सीट से भाजपा को अपना पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया है। ये जानाकारी अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यख लालदेव सिंह ने गुरुवार को तोरपा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
लालदेव सिंह ने कहा कि खूंटी से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही सावित्री देवी रौतिया समाज के नाम पर वोट मांग रही है, जो पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहाि कि अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद द्वारा पिछले दिनो। गुमला में प्रदेश समिति, जिला समिति और प्रखंड समिति की हुई संयुक्त बैठक में रौतिया समाज द्वारा भाजपा को समर्थन देने का निर्णय लिया गया था। इसके बावजूद समाज की सहमति के बना सावित्री देवी चुनाव लड़ रही है। इसलिए समाज उन्हें समर्थन नहीं देगा। उन्होंने बताया कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के बेहतर कामकाज को देखते हुए रौतिया समाज ने भाजपा को समर्थन देने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में अब तक भ्रष्टाचार का कोई भी आरोप नहीं लगा है। इससे पहले कांग्रेस नेताओं द्वारा 2जी, 3जी,4 जी, घेटयला, कोयला घोटाला सहित कई घोटालों को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से दुनिया भर में देश का नाम रोशन हुआ है, विदेशी प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति हमारे प्रधानमंत्री के पैर छूकर उनका अभिवादन कर रहे है,ं यह सब मोदी सरकार के बेहतर कामकाज का नतीजा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जंगलों के बीच सड़कें, हर घर नल जल योजना, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना सहित कई लोकहित के कार्य मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल को देखते हुए रौतिया समाज ने भारतीय जनता पार्टी को अपना पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया है।
रौतिया समाज परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालदेव सिंह ने बताया कि रौतिया समाज के निर्णय के खिलाफ काम करने के आरोप में परिषद के केंद्रीय महासचिव सुरेंद्र सिंह और संरक्षक रिसू सिंह को परषिद से सभी पदों से हटा दिया गया है। सुरेंद्र सिंह सवित्री देवी के पति हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।