राष्ट्रीय लोक अदालत में 29299 मामले का निस्तारण
पलामू, 9 मार्च (हि.स.)। इस वर्ष की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत शनिवार को पलामू व्यवहार न्यायालय परिसर में लगायी गयी। पूर्वाहन 10.30 बजे से कोर्ट अवधि तक चले इस कार्यक्रम में 29299 मामले का निस्तारण किया गया। पीडीजे नीरज कुमार श्रीवास्तव ने अपनी उपस्थिति में लाभुकों से द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन कराया। सुलह समझौतों के आधार पर 29 हजार 299 मामले का निस्तारण किया गया, जबकि 31 करोड़ 58 लाख 39 हजार 555 रुपये का मामला सेटल हुआ। लोक अदालत में मामलों के निस्तारण के लिए 13 पीठों का गठन किया गया था, जिसमें न्यायाधीश पदाधिकारी एवं अधिवक्ता शामिल थे।
इन पीठों में चेक बाउंस, सुलहनीय, फौजदारी, सभी प्रकार के दीवानी, विधुत अधिनियम, विवाहेत्तर प्रताड़ना, राजस्व न्यायालय, अंतिम प्रपत्र, श्रम, रेलवे न्यायालय, छोटे आपराधिक, बैंक ऋण, बीएसएनएल, बिजली, भूमि अधिग्रहण, एमएसीटी, पारिवारिक विवाद, सर्विस से सम्बंधित मामले का निस्तारण किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।