राष्ट्रीय लोक अदालत में 23010 मामले का निस्तारण, दो करोड़ 91 लाख का मामला सेटल

राष्ट्रीय लोक अदालत में 23010 मामले का निस्तारण, दो करोड़ 91 लाख का मामला सेटल
WhatsApp Channel Join Now


राष्ट्रीय लोक अदालत में 23010 मामले का निस्तारण, दो करोड़ 91 लाख का मामला सेटल


पलामू, 9 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय लोक अदालत व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को लगायी गई। अध्यक्षता प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव ने की। उदघाटन लाभुक द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले निस्तारण के लिए 13 पीठों का गठन किया गया था। इसमें सुलह समझौते के आधार पर 23 हजार 10 मामले का निस्तारण किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत में 23 हजार 10 मामले का निस्तारण किया गया व दो करोड़ 91 लाख 20 हजार 933 रुपये का मामला सेटल हुआ। चेक बाउंस, सुल्हनीय प्रविर्ती के फौजदारी मामले, सभी प्रकार के दीवानी मामले, विद्युुत अधिनियम, विवाहोत्तर प्रताड़ना, राजस्व न्यायालय में लंबित मामले, अंतिम प्रपत्र से सम्बंधित बाद, श्रम बाद, रेलवे, छोटे आपराधिक बाद, बैंक ऋण, बीएसएनएल, बिजली, एमएसीटी, पारिवारिक विवाद आदि मामले का निस्तारण किया गया।

कोर्ट में लंबित दो हजार तीन सौ सैतालिस मामले का निस्तारण किया गया। वहीं प्री लिटीटिगेशन के 20 हजार 466 मामले का निस्तारण हुआ। बैंक रिकवरी के 197 मामले का निष्पादन किया गया, जिसमें एक करोड़ 41 लाख 59 हजार 85 रूपये का मामला सेटल हुआ। वही क्रिमिनल कंपाउंडेबल के 505 मामले का निस्तारण किया गया और दो लाख 20 हजार 290 रुपए का मामला सेटल हुआ। विद्युत विभाग के 62 मामले में चार लाख 82 हजार रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई। एमएसीटी के 14 केस में 59 लाख 45 हजार रुपए का मामला सेटल हुआ। पारिवारिक 19 विवाद निपटाए गए। एन आई एक्ट के 19 केस में 34 लाख 44 हजार 916 रुपए का मामला सेटल हुआ। सिविल के 19 मामले का निष्पादन किया गया। कोर्ट में लंबित 1709 मामले निपटाये गए। वॉटर बिल के 202 मामले निपटाये गए, जिसमें तीन लाख 17 हजार 974 रुपए का मामला सेटल हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story