पलामू पीडीजे ने इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ताओं के साथ की बैठक

पलामू पीडीजे ने इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ताओं के साथ की बैठक
WhatsApp Channel Join Now
पलामू पीडीजे ने इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ताओं के साथ की बैठक


पलामू, 23 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 दिसंबर को होगा, जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को कार्यालय में बीमा कंपनी की तरफ से कार्य करने वाले अधिवक्ताओं के साथ बैठक की और उन्हें कई सुझाव दिए।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामले निस्तारण करने का लक्ष्य है। अधिक से अधिक मामलों का निपटारा कराने में अधिवक्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। अधिवक्ता गण अपने मुवक्किल को मामले के निस्तारण के प्रति जागरूक करें, ताकि अधिक से अधिक मामले का निपटारा हो सके।

उन्होंने कहा कि दुर्घटना वाले केस, जिसमें पुलिस के द्वारा आरोप पत्र दाखिल नहीं किया गया है, वैसे केस की सूची बनाकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के पास दें, ताकि वैसे केश में पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज कर आरोप पत्र मंगाया जा सके। कंप्लेंनेंट को दुर्घटना वाले केस में लाभ दिलाया जा सके।

उन्होंने कहा कि एनआई एक्ट, उत्पाद विभाग, वन विभाग, बैंक के अलावा पीटी ऑफेन्स के जितने भी मामले हैं, सभी का निपटारा लोक अदालत के माध्यम से कराए, जिससे समय, श्रम व पैसे की बचत होगी। उन्होंने इंश्योरेंस के अधिवक्ताओं से केस के बारे में बारी-बारी विचार-विमर्श किया। साथ ही मामले सुलझाने की सलाह दी।

इस मौके पर जिला व सत्र न्यायाधीश पंचम अभिमन्यु कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव, निबंधक अमित गुप्ता, अधिवक्ता सी के मिश्रा, सलभ कुमार, पंकज कुमार मिश्रा, राजीव रंजन, नौशाद अकबर, लियाकत अली, उमेश यादव समेत अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story