एनडीआरएफ ने पलामू के रानीताल डैम में डूब युवक की तलाश शुरू की

एनडीआरएफ ने पलामू के रानीताल डैम में डूब युवक की तलाश शुरू की
WhatsApp Channel Join Now
एनडीआरएफ ने पलामू के रानीताल डैम में डूब युवक की तलाश शुरू की


पलामू, 27 दिसंबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से सटे चैनपुर थाना क्षेत्र के रानी ताल डैम में डूबे युवक को खोजने के लिए रांची से एनडीआरएफ की टीम आ गई है। टीम के छह से अधिक सदस्य दो अलग-अलग वोटों पर सवार होकर युवक का शव ढूंढ रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि चैनपुर बाजार निवासी 40 वर्षीय धर्मेंद्र कमलापुरी सोमवार को रानी ताल डैम के किनारे पिकनिक मनाने गया था। डैम में नहाने के दौरान वह डूब कर लापता हो गया था। सोमवार और मंगलवार को स्थानीय गोताखोर की मदद से धर्मेंद्र को ढूंढने की कोशिश की गई लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी के अलावा आसपास के गांव के सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story