मॉक ड्रिल को लेकर बदली रांची की ट्रैफिक व्यवस्था

WhatsApp Channel Join Now
मॉक ड्रिल को लेकर बदली रांची की ट्रैफिक व्यवस्था


रांची,07 मई (हि.स.)। झारखण्ड की राजधानी रांची में भी बुधवार को मॉक ड्रिल आयोजित होगी। किसी आपात स्थिति में नागरिक सुरक्षा को लेकर होने वाली मॉक ड्रिल के लिए डोरंडा इलाके को चुना गया है। मॉक ड्रिल को लेकर ट्रैफिक में बदलाव किया गया है, इसको लेकर रांची पुलिस के जरिये बुधवार को आदेश जारी किया गया है।

-एजी मोड़ से बिग बाजार के बीच तथा कुसाई चौक से बिग बाजार के बीच सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

– एचईसी गेट से जिन लोगों को मेन रोड जाना हैए वे एचईसी, अरगोड़ा, हरमू बाईपास रोड होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकते हैं।

– बिरसा चौक से जिनको कांटाटोली चौक की ओर जाना है, वे डोरंडा मोड़ से दाहिने लेकर सदाबहार चौक से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकते हैं।

– जिनको मेन रोड और कांटाटोली की ओर से बिरसा चौक जाना है वे लोग बिग बाजार से दाहिने लेकर होटल रेडिसन ब्लू रोड होते हुए कडरू, अरगोड़ा चौक से अपने गंतव्य स्थान तक जा सकते हैं।

– आम लोगों से अनुरोध है कि जिनकी फ्लाइट दोपहर 3:00 बजे से लेकर शाम के 7:00 बजे के बीच है, वे 3:00 बजे तक एयरपोर्ट पहुंच जायें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story