छात्र शिक्षा और ज्ञान का उपयोग करें समाज और परिवार के उत्थान में : मंत्री

WhatsApp Channel Join Now
छात्र शिक्षा और ज्ञान का उपयोग करें समाज और परिवार के उत्थान में : मंत्री


रांची, 6 दिसंबर (हि.स.)। रांची विकास विद्यालय में शनिवार को आयोजित वार्षिक कार्यक्रम सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस वर्ष के समारोह का विषय महिला सशक्तिकरण रखा गया था।

कार्यक्रम में उत्साह और संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हुईं।

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि रांची विकास विद्यालय की शैक्षणिक यात्रा अनुकरणीय रही है और वर्ष दर वर्ष विद्यालय के बच्चों का प्रदर्शन उत्साहवर्धक रहा है। उन्होंने कहा कि आज का समय लिंग भेद छोड़कर समानता और सहयोग की ओर बढ़ने का है। मंत्री ने छात्रों से अपील किया कि वे शिक्षा और ज्ञान का उपयोग समाज और परिवार के उत्थान में करें।

मौके पर उन्होंने मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले और बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। विद्यालय के छात्रों ने नाट्य प्रस्तुति के जरिए भ्रूण हत्या और समाज में हो रहे संवेदनशील अपराधों को बेहद मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित अतिथियों ने सराहा।

समारोह में रांची यूनिवर्सिटी की पूर्व कुलपति कामिनी कुमार, विद्यालय के प्राचार्य पीएस कालरा, पवन अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता सहित कई गणमान्य अतिथि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story