रांची से पांकी रोड तक 50 घरों में पानी कनेक्शन जांच, मिला चार अवैध कनेशन
पलामू, 6 अप्रैल (हि.स.)। मेदिनीनगर निगम द्वारा गर्मी को देखते हुए पानी कनेक्शन की जांच तेजी से की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को शहरी क्षेत्र के रांची रोड से पांकी रोड दीनानाथ तिवारी गली तक 50 घरों में पानी कनेक्शन की जांच की गई। इस दौरान चार अवैध कनेक्शन मिले। तीन कनेक्शनधारी ऐसे मिले, जिन्होंने बिल भुगतान नहीं किया है। सभी को नोटिस जारी किया जा रहा है। कार्रवाई दो घंटे तक हुई।
सुबह 7.30 बजे से 9 बजे तक रांची रोड से पांकी रोड दीनानाथ तिवारी गली तक एक एक करके 50 घरों में पानी कनेक्शन की जांच की गई। जांच टीम में नगर निगम के जलापूर्ति नोडल पदाधिकारी नगर प्रबंधक दिलीप कुमार, उपेन्द्र कुमार एवं पाइप लाइन निरीक्षक छोटे लाल गुप्ता एवं कई मिस्त्री शामिल थे। जानकारी दी गयी कि जांच के दौरान चार अवैध कनेक्शन मिले। तीन कनेक्शनधारी ऐसे मिले, जिन्होंने बिल भुगतान नहीं किया है। सभी को नोटिस जारी किया जा रहा है। कहा गया कि सारे लोग पानी का बिल भुगतान समय से करें, ताकि उनके घर कार्रवाई हो।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।