यशस्विनी सहाय ने मतदाताओं का आभार जताया

यशस्विनी सहाय ने मतदाताओं का आभार जताया
WhatsApp Channel Join Now
यशस्विनी सहाय ने मतदाताओं का आभार जताया


यशस्विनी सहाय ने मतदाताओं का आभार जताया


रांची, 6 जून (हि.स.)। रांची लोकसभा सीट से पराजय के बाद कांग्रेस पार्टी की यशस्विनी सहाय ने रांची की जनता का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि काफी कम समय में जनता ने मुझे जो अपार स्नेह और प्यार दिया, उसके लिए मैं उनकी आभारी हूं और विश्वास दिलाती हूं कि यहां की जनता के साथ मैं सदैव खड़ी रहूंगी। यशस्विनी सहाय कांग्रेस भवन में गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित कर रही थीं।

उन्होंने यहां से नवनिर्वाचित सांसद भाजपा के संजय सेठ को बधाई देते हुए कहा कि जनता ने तीसरी बार मौका दिया है। उम्मीद है जनता के मुद्दों पर वह खरे उतरेंगे। सहाय ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी सहित इंडी गठबंधन दल के तमाम सहयोगियों को भी धन्यवाद दिया।

उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश, जिला, प्रखंड स्तर के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं तथा मीडिया का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि हमारे पास सिर्फ 25 दिनों का समय था और इतने कम समय में जितना कर पायी, किया। काफी लोगों तक मैं नहीं पहुंच पाई, जिसका मुझे अफसोस है लेकिन जहां मैं नहीं पहुंच सकी, वहां जरूर जाऊंगी। रांची सहित राज्य के अन्य क्षेत्रों में महिला अधिकार और बाल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रही थी, सामाजिक रूप से लोगों से जुड़ी रहती थी, यह चुनाव व्यक्तिगत रूप से मेरा पहला राजनीतिक अनुभव था, आगे भी मैं इन कार्यों से जुड़ी रहूंगी। इसके अलावा पलायन की समस्या से जूझ रहे लोगों की समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत रहूंगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में जो मुद्दे हमने उठाए थे, उन पर निरंतर नजर रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/वंदना/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story