एयर शो को लेकर रांची डीसी ने की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
एयर शो को लेकर रांची डीसी ने की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश


रांची, 18 अप्रैल (हि.स.)। रांची के नामकुम स्थित खोजा टोली आर्मी मैदान में 19 और 20 अप्रैल को भारतीय वायु सेना का भव्य एयर शो आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने शुक्रवार को जिला एवं पुलिस अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर एक महत्वपूर्ण बैठक की।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कानून-व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, पेयजल, शौचालय, बिजली, चिकित्सीय सुविधा, साइनेज, अग्निशमन एवं एम्बुलेंस जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी सजगता और ईमानदारी से करें।

इस भव्य एयर शो में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, एयर चीफ मार्शल सहित राज्य के अनेक वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। ऐसे में कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गये हैं। एयर शो के दौरान दर्शकों को अपने साथ खाद्य और पेय सामग्री लाने की अनुमति नहीं होगी। यह निर्णय पक्षियों को आकर्षित होने से रोकने और कार्यक्रम की निर्बाध प्रस्तुति सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। कार्यक्रम स्थल पर तैनात दंडाधिकारियों और पुलिस के जवानों को ब्रीफिंग भी की गई। इस बैठक में उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, नगर एसपी राजकुमार मेहता, सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वर नाथ आलोक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story