रांची-चोपन एक्सप्रेस का मेराल में ठहराव, सांसद ने दिखायी हरी झंडी
पलामू, 14 मार्च (हि.स.)।रांची चोपन एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव मेराल रेलवे स्टेशन पर गुरूवार से हो गया। इसके साथ ही मेराल-गढ़वा की जनता की चिर-परिचित मांग पूरी हुई। मेराल रेलवे स्टेशन पर सांसद वीडी राम ने हरी झंडी दिखाकर टेªन को रवाना किया।
मौके पर सांसद ने कहा कि लगातार प्रयासों के फलस्वरूप रांची-चोपन एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18613/18614 का मेराल रेलवे स्टेशन पर आज से ठहराव हो गया। हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। ट्रेन का ठहराव मेराल स्टेशन पर कराने के लिए मेराल गढ़वा की जनता द्वारा लगातार मांग की जा रही थी। इस संबंध में उन्होंने लोक सभा में शून्यकाल के दौरान एवं नियम 377 के तहत मामले को उठाया था। इसके साथ-साथ मंडल रेल प्रबंधक धनबाद, महाप्रबंधक हाजीपुर जोन को पत्राचार किया एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर मांग की थी। इस ट्रेन के मेराल रेलवे स्टेशन पर ठहराव होने से यात्रियों के आवागमन में सहुलियत होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।