बड़कागांव विधायक और आजसू नेता की लड़ाई में कूदी रामनवमी महासमिति
धार्मिक कार्यक्रम में राजनीतिक करने वालों पर हो कार्रवाई : दीपक मिश्रा
रामगढ़, 20 अप्रैल (हि.स.)। बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद और आजसू कार्यकर्ताओं के बीच की लड़ाई में रामनवमी महासमिति कूद पड़ी है। रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष दीपक मिश्रा शनिवार को बरकाकाना ओपी पहुंचे और उन्होंने धार्मिक कार्यक्रम में राजनीति करने वालों पर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस पदाधिकारियों से बात करने के बाद उन्होंने बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों रामनवमी में अवसर पर बरकाकाना में आयोजित धार्मिक मंच पर राजनीतिक होना दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस निष्पक्ष जांच करे और दोषियों पर कार्रवाई करे। महासमिति इस मुद्दे को एसपी के समक्ष भी रखेगी ताकि आगे से कभी भी इस तरह के धार्मिक आयोजनों में मतभेद पैदा न हो।
दीपक ने कहा कि धार्मिक मंच किसी भी राजनीतिक पार्टी का अखाड़ा नहीं बनना चाहिए। आयोजन समिति किसी भी राजनीतिक दल और वैसे राजनेताओं का स्वागत नहीं करती जिनकी आस्था सनातन धर्म और भगवान श्री राम में ना हो। महासमिति में कई पदाधिकारी ऐसे हैं जो किसी ने किसी राजनीतिक दल से संबंध रखते हैं लेकिन उनकी आस्था प्रभु श्री राम में है। इस वजह से वह इस समिति के लिए महत्वपूर्ण हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश
/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।