कोहरे की चादर से लिपटा रामगढ़, वाहन परिचालन में हुई परेशानी
रामगढ़, 29 दिसंबर (हि.स.)। रामगढ़ कोहरे के चादर से लिपटा हुआ है। इससे वाहनों के परिचालन में लोगों को खासी परेशानी हुई। विजिबिलिटी कम होने के कारण गाड़ियां अपनी पार्किंग लाइट जला कर चलती हुई देखी गई। इस दौरान लोग घाटियों का आनंद लेने निकले तो कुछ लोग रेलवे ट्रैक और घाटियों में सेल्फी लेते हुए नजर आए।
रामगढ़ बस स्टैंड में पहुंचे वाहन चालकों ने कहा कि रांची से खुली बस को रामगढ़ पहुंचने में अमूमन एक घंटे का समय सुबह में लगता है लेकिन कोहरे की वजह से उन्हें लगभग पौने दो घंटे लगे। इसके अलावा लोकल ट्रेकर और छोटी गाड़ियों के चालकों ने भी वाहन परिचालन में हुई परेशानी को परिलक्षित किया। रामगढ़ शहर में सब्जी विक्रेता हो या फल विक्रेता, हर कोई इस कोहरे के कारण परेशान दिखा। आम नागरिक तो घर से बाहर निकले ही नहीं।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिनों तक तापमान में गिरावट नजर आएगी। मिनिमम तापमान रामगढ़ जिले में 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इस दौरान सुबह-सुबह घने कोहरे के कारण लोगों को परेशानी होगी लेकिन पिकनिक मनाने वाले लोगों को इसका आनंद मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश /चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।