राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में रामगढ़ के खिलाड़ी भी होंगे शामिल
24 सितंबर को गुरुनानक स्कूल में होगा ट्रायल कबड्डी मैच
रामगढ़, 22 सितंबर (हि.स.)। झारखंड राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन चाईबासा में 27 से 29 सितंबर तक होने वाला है। इस प्रतियोगिता में रामगढ़ के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। इस विषय को लेकर रविवार को मिलोनी क्लब के कराटे हॉल में कबड्डी संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता परमदीप सिंह कालरा की ने की।
बैठक में निर्णय लिया गया कि दिनांक 24 सितंबर को गुरुनानक स्कूल में एक दिवसीय ट्रायल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयन प्रतियोगिता में जिन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा वो रामगढ़ जिला का प्रतिनिधित्व राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में करेगा। खिलाड़ियों की खेल किट तथा आने जाने का सारा खर्च रामगढ़ जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारियों द्वारा किया जाएगा। अध्यक्ष परमदीप सिंह कालरा ने सभी व्यवस्था को पारदर्शिता बनाए रखने को कहा है। चयन प्रतियोगिता गुरुनानक स्कूल में किया जाएगा। बैठक में सचिव राजेश प्रसाद सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष शशि पाण्डेय, सहसचिव सुशांत पाण्डेय, सह सचिव मनोज कुमार सिंह,सदस्य शिवचरन महतों उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।