रामगढ़ महोत्सव 29 मई को, दामोदर घाट पर होगी गंगा आरती

WhatsApp Channel Join Now
रामगढ़ महोत्सव 29 मई को, दामोदर घाट पर होगी गंगा आरती


रामगढ़, 19 मई (हि.स.)। झारखंड कला सांस्कृतिक संघ के द्वारा 29 मई को रामगढ़ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर दामोदर नदी घाट पर गंगा आरती का भी भव्य रूप से आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर रामगढ़ शहर के किला मंदिर प्रांगण में झारखंड कला सांस्कृतिक समिति बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान रामगढ़ की पवित्र धरती पर आयोजित होने वाली एक दिवसीय रामगढ़ महोत्सव को लेकर जानकरी दी गई।

इसके अंतर्गत विश्व वर्षा वन दिवस एवं भव्य गंगा आरती का आयोजन स्थल दामोदर नदी तट में बड़े ही धूमधाम से मनाया जायगा। इसमे 5100 पौधों का वितरण, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, के तहत भव्य गंगा आरती और विभिन्न कार्यक्रम स्थानीय और देश के प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा किया जायगा।

इसमे पूरे रामगढ़ जिला के लोगों से जुड़ने की अपील की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम का बैनर और पोस्टर का विमोचन किया गया। इस मौके पर अमित सिन्हा, कमल बगडिया, नंद किशोर गुप्ता, डा. संजय सिंह, मनोज मंडल, रमेश प्रसाद, शैलेन्द्र ठाकुर, आनंद सिन्हा, मनोज पंडा, व्यास शर्मा, संघ के कोषाध्यक्ष रितेश दास, अभय पॉल, सूरज जायसवाल, शमी दास, रवि बरनवाल, अजय सिंह, चंदन चौघरी, शंकर ठाकुर आदि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story