रामगढ़ जिलावासी जरूर लगाए एक पेड़ मां के नाम : डीडीसी
समाहरणालय परिसर में उप विकास आयुक्त ने लगाया नीम का पौधा
रामगढ़, 23 अगस्त (हि.स.)। एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाने के लिए रामगढ़ जिले के अधिकारियों के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। मनरेगा के तहत शुक्रवार को उप विकास आयुक्त रॉबिन टोप्पो की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान उप विकास आयुक्त के द्वारा समाहरणालय परिसर में नीम का वृक्ष लगाया गया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि नीम का वृक्ष औषधीय गुणों से भरपूर होता है। साथ ही नीम का वृक्ष हवा को शुद्ध करने का भी काम करता है। मौके पर उप विकास आयुक्त ने सभी जिले वासियों से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू, परियोजना निदेशक आत्मा प्रवीण कुमार सिंह, परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए अनुजा राणा, परियोजना पदाधिकारी विकास शाखा फणीन्द्र गुप्ता, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी विजय कुमार सहित जिला समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों, डीएमएफटी, नमामि गंगे, ग्रामीण विकास शाखा आदि के अधिकारियों एवं कर्मियों ने कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण किया। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिले में प्रखंड, पंचायत व गांव स्तर पर भी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वहीं लोगों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, प्रधानमंत्री ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान शुरू की थी। उन्होंने सभी को इस पहल में भाग लेने और पर्यावरण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया है। अभियान का उद्देश्य 'संपूर्ण सरकार और संपूर्ण समाज दृष्टिकोण का पालन करते हुए सितंबर 2024 तक 80 करोड़ पेड़ और मार्च 2025 तक 140 करोड़ पेड़ लगाना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश / शारदा वन्दना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।