कुजू ट्रांसपोर्ट नगर के कोयला व्यवसायियों से मिला चैंबर का प्रतिनिधिमंडल
रामगढ़, 7 जनवरी (हि.स.)। कुजू ट्रांसपोर्ट नगर में कोयला व्यवसायी पर अपराधियों की ओर से की गई गोलीबारी के खिलाफ रामगढ़ चैंबर ऑफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज भी मुखर हो गया है। मंगलवार को चेंबर का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विनय अग्रवाल के नेतृत्व में ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचा। यहां व्यापारियों को दहशत मुक्त करने के लिए अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।
उन्होंने कहा है कि व्यापारी समाज के विकास में अपना योगदान देते हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन उन्हें पूरी सुरक्षा नहीं दे पाती। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो और अपराधी सलाखों के पीछे हो यह बेहद जरूरी है। विनय अग्रवाल ने कोयला व्यवसायी पर की गई गोलीबारी के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने व्यवसायियों को आश्वासन दिया कि उक्त घटना के संबंध में उच्च अधिकारियों से मिलकर अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने एवं भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसकी मांग करेंगे।
साथ ही भरोसा दिलाया कि रामगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री उनके हर सुख-दुख में उनके साथ रहेगा। प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष मंजीत सहानी, सचिव मानु चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष मंजी सिंह एवं पूर्व अध्यक्ष विमल बुधिया उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश