36 घंटे के बाद भी अनिकेत के परिजनों ने नहीं उठाया शव, प्रशासन से वार्ता विफल
रामगढ़, 23 फरवरी (हि.स.)। रामगढ़ थाने में अनिकेत की खुदकुशी के 36 घंटे के बाद भी उसका शव परिजनों ने नहीं उठाया है। हालांकि, सामाजिक तौर पर एक बार शुक्रवार की शाम अनिकेत के पिता कुछ लोगों के साथ रामगढ़ थाना पहुंचे।
अधिकारियों से उन्हें कानून की हर प्रक्रिया की जानकारी देते हुए पूरा सहयोग करने का आश्वासन मिला लेकिन परिजन और सामाजिक संगठन के लोग इस मुद्दे पर पुलिस पदाधिकारी को ही दोषी ठहराने पर अड़े रहे। अंततोगत्वा प्रशासन और परिजनों की यह वार्ता विफल हो गई। अनिकेत का शव समाचार लिखे जाने तक शवगृह में ही पड़ा हुआ था। परिजन और सामाजिक कार्यकर्ता मुआवजे और अन्य सरकारी सहायता की मांग को लेकर घर पर ही बैठे हुए हैं जबकि प्रशासनिक अधिकारी थाने में बैठकर परिजनों का इंतजार करते रह गए।
हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।