रामविलास पासवान के विचार और संघर्ष पार्टी के लिए प्रेरणा : बिरेंद्र

WhatsApp Channel Join Now
रामविलास पासवान के विचार और संघर्ष पार्टी के लिए प्रेरणा : बिरेंद्र


रांची, 5 जुलाई (हि.स.)। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संस्थापक रामविलास पासवान की जयंती के अवसर पर रांची में स्मरण सभा और संगठनात्मक बैठक का आयोजन शनिवार को किया गया। यह कार्यक्रम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में रामविलास पासवान के योगदान, विचारों और दलित-पिछड़ा समाज के प्रति उनके संघर्षों को याद किया गया। साथ ही संगठनात्मक मजबूती, सदस्यता अभियान और भविष्य की कार्ययोजना पर भी विचार-विमर्श हुआ।

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान के विचार और संघर्ष आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और हम सबको मिलकर उनके सपनों को साकार करना है।

इस अवसर पर कई वरिष्ठ और सक्रिय पदाधिकारी उपस्थित रहे इनमें उमेश तिवारी, अभिषेक राय, ज्योति होरो, रतन पासवान, श्रवण कुमार, दिनेश सोनी, आदित्य विजय प्रधान, शिवजी कुमार, विष्णु सोनी, दीपिका होरो, ममता रंजन, उत्तम राय सहित अन्य कार्यकर्ता का नाम शामिल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story