महासमिति ने की डीसी से पर्व में मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग

WhatsApp Channel Join Now
महासमिति ने की डीसी से पर्व में मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग


रामगढ़, 19 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ जिले में रामनवमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इसके अलावा चैती नवरात्र में विभिन्न स्थानों पर पूजा अनुष्ठान होता है। रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू भोपाली और मुख्य संरक्षक राजेश ठाकुर बुधवार को डीसी चंदन कुमार से मिले।

उन्होंने रामनवमी त्योहार के दौरान मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग रखी। रामनवमी महासमिति ने एक ज्ञापन भी डीसी को सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि शहर में मांस की खुलेआम बिक्री की जा रही है। उसको रोक लगाने को लेकर साथ ही बिजली की तार की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, चिकित्सा की व्यवस्था, यातायात की व्यवस्था, एक अप्रैल की भव्य शोभा यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। इन सभी बिंदुओं पर डीसी से चर्चा की गई‌। साथ ही उन्हें भी त्यौहार में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story