भाजपा के शासनकाल में गरीबों का कोई विकास नहीं हुआ : कालीचरण
खूंटी, 9 मार्च (हि.स.)। मूलवासी मजदूर संघ खूंटी के अध्यक्ष सयूम अंसारी के नेतृत्व में शनिवार को खूंटी में जनसभा और रैली का आयोजन किया गया।
मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक और लोकसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे काली चरण मुंडा ने कहा कि केंद्र सरकार केवल पूजीपतियों की सरकार है। भाजपा के शासनकाल में गरीबों, दलितों और आदिवासियों का कोई विकास नहीं हुआ। देश में बेरोजगारी गरीबी और महंगाई चरम पर है। उन्होंने कहा कि खूंटी लोकसभा के सांसद अर्जुन मुंडा ने आदिवासी विकास के लिए एक भी कार्य नहीं किया, उन्होंने आदिवासियों को केवल छलने का काम किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।