राज्यपाल के सलाहकार ने मनिका डिग्री महाविद्यालय का किया निरीक्षण
पलामू, 24 नवंबर (हि.स.)। झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन के शैक्षणिक सलाहकार प्रो. ई. बालागुरूसामी और ओएसडी डॉ. संजीव राय ने मनिका डिग्री महाविद्यालय का निरीक्षण किया। उनके साथ नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. तपन कुमार शांडिल्य एवं कुलसचिव डा. राकेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. विमल कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का परिचय कराया व स्वागत किया। तीनों अतिथियों ने छात्रों को संबोधित किया।
प्रो. बालागुरूसामी ने छात्रों को 21वीं शताब्दी में हो रहे परिवर्तन के लिए तैयार रहने की सलाह दी। उन्होंने कंप्यूटर दक्षता, संप्रेषण कौशल, अंग्रेजी भाषा की दक्षता पर बल देने की बात कही। छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि देश और आपका राज्य संभावनाओं से भरपूर है। चुनौतियों के बीच छात्रों को समर्पण की भावना से कठोर श्रम करना चाहिए।
अतिथियों ने महाविद्यालय भवन की सराहना की। साथ ही शिक्षकेतर कर्मियों के अभाव में बंद प्रयोगशाला, पुस्तकालाय, कंप्यूटर लैब आदि पर चिंता व्यक्त की। सड़क से महाविद्यालय तक पहुंचने के रास्ते की दयनीय दशा एवं अन्य समस्याओं से संबंधित एक मांग पत्र छात्र नेता उतम जायसवाल ने सौंपा। कुलपति ने उनकी मांगों को सही ठहराते हुए तत्काल निष्पादन का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।