हजारीबाग में नकली मोटर पार्ट्स की दुकान में छापेमारी
हजारीबाग, 20 मार्च (हि.स.)। जिले के चौपारण में नकली आटो पार्ट्स बेचने के मामले में एक कंपनी ने चौपारण पुलिस की मदद से चौपारण के एक दुकान और एक गेराज में बुधवार को छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कंपनी के जांच अधिकारी और पुलिस ने चौपारण केंदुआ मोड़ के पास इरशाद आलम के सोनू मोटर्स में वैल्यों कंपनी के सात पीस नकली क्लच प्लेट जब्त किए।
वैल्यो कंपनी के जांच अधिकारी सुरज सोनी और मुंबई से आये जांच अधिकारी राजेश दास ने बताया कि चौपारण थाना प्रभारी दीपक सिंह से अनुमति लेने के बाद ही इन दुकानों में छापेमारी की गयी। छापेमारी में जो नकली क्लच प्लेट बरामद हुई है वह चार चक्का वाहन में प्रयोग किया जाता था। साथ ही कहा कि नकली सामान बेचने के आरोप में पूर्व में भी चौपारण के कई ऑटो मोटर्स पार्ट्स दुकानों में छापेमारी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।