राहुल गांधी रामगढ़ में गुजारेंगे रात, पहुंचे सेफ हाउस

राहुल गांधी रामगढ़ में गुजारेंगे रात, पहुंचे सेफ हाउस
WhatsApp Channel Join Now
राहुल गांधी रामगढ़ में गुजारेंगे रात, पहुंचे सेफ हाउस


राहुल गांधी रामगढ़ में गुजारेंगे रात, पहुंचे सेफ हाउस


राहुल गांधी रामगढ़ में गुजारेंगे रात, पहुंचे सेफ हाउस


रामगढ़, 04 फरवरी (हि.स.)। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी रामगढ़ में रात गुजारेंगे। बोकारो से चलकर उनका काफिला गोला में रुका। यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद वे आम नागरिकों से मिलते हुए सीधे रामगढ़ पहुंचे। रामगढ़ शहर के सिद्धू कान्हू मैदान में उनकी टीम ने सेफ हाउस का निर्माण किया है। अपनी टीम के साथ राहुल गांधी डिनर करेंगे। सेफ हाउस की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी और सीआरपीएफ बटालियन को सौंपा गया है।

झंडोत्तोलन के बाद सुबह 8:00 बजे निकलेगी यात्रा

पांच फरवरी की सुबह 8:00 बजे एक बार फिर राहुल गांधी की यात्रा निकलेगी। यहां सेफ हाउस में ही तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्रीय गान होगा। पूरी टीम राष्ट्रीय गान में शामिल होगी। फिर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राहुल गांधी रामगढ़ शहर का भ्रमण करेंगे। शहर के बाजारटांड़, चट्टी बाजार होते हुए उनका काफिला गांधी चौक पहुंचेगा। इसके बाद मेन रोड, सुभाष चौक होते हुए राहुल गांधी रांची के लिए रवाना होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story