(अपडेट ) हवा में पिस्तौल लेकर पुलिस पर फायरिंग कर रहा था राहुल और आकाश

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट ) हवा में पिस्तौल लेकर पुलिस पर फायरिंग कर रहा था राहुल और आकाश


(अपडेट ) हवा में पिस्तौल लेकर पुलिस पर फायरिंग कर रहा था राहुल और आकाश


रामगढ़, 11 जनवरी (हि.स.)। मोस्ट वांटेड अपराधी राहुल तुरी उर्फ आलोक और उसका साथी आकाश करमाली रामगढ़ जिले में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचा था। जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू की, तो उन दोनों लोगों ने हवा में हथियार लतराते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसकी पुष्टि रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने शनिवार को की है। उन्होंने बताया कि दोपहर में ही राहुल और आकाश के कुजू क्षेत्र में छुपे होने की सूचना मिली थी। जब उसे गिरफ्तार करने के लिए हजारीबाग की पुलिस की सहायता से छापेमारी शुरू की गई, तो दोनों ने पुलिस पर ही गोलियां चला दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरू की तो वे लोग मुरपा बस्ती के जंगलों में जाकर छुप गए। इसी दौरान दोनों तरफ से गोलियां चली। पुलिस की गोली से राहुल मारा गया। उसकी मौत के बाद उसका साथी आकाश करमाली गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने जब तलाशी ली तो उन दोनों के पास से दो पिस्तौल और गोलियां बरामद हुई। साथ ही उनके पास से दर्जनों मोबाइल भी मिले हैं।

मूल रूप से लातेहार जिले का रहने वाला राहुल तुरी उर्फ आलोक मोस्ट वांटेड अपराधी था। उसने रांची, हजारीबाग और रामगढ़ जिले में कई वारदातों को अंजाम दिया था। रंगदारी वसूलने के लिए वह लगातार व्यापारियों और ठेकेदारों को फोन करता था। रंगदारी नहीं देने पर वह गोलियां भी चलता था। उसने कई गाड़ियों को भी खलारी थाना क्षेत्र में जलाया था। दो दिन पहले ही हजारीबाग जिले के उरिमरी थाना क्षेत्र में उसने विस्थापित नेता संतोष सिंह को गोली मारी थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story