रद्द होने के 10 दिन बाद स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस रिस्टोर, 14 दिसंबर से चलेगी

रद्द होने के 10 दिन बाद स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस रिस्टोर, 14 दिसंबर से चलेगी
WhatsApp Channel Join Now


रद्द होने के 10 दिन बाद स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस रिस्टोर, 14 दिसंबर से चलेगी


पलामू, 13 दिसंबर (हि.स.)। सात वर्ष बाद भारतीय रेलवे ने अपने निर्णय को बदला है। पिछले छह सात वर्ष से शरद ऋतु में कोहरा छाए रहने का हवाला देकर झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को रद्द कर दिया जा रहा था, लेकिन इस वर्ष पुरानी परिपाटी के अनुसार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को रद्द करने के 10 दिन बाद अपने निर्णय में संशोधन करते हुए रेल मंत्रालय ने झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को पुनः परिचालन का निर्णय लिया है।

हटिया से भाया डालटनगंज होकर नयी दिल्ली तक सफर के लिए गुने चुने ट्रेन ही हैं। मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से सफर करना आसान होता है। किराया जहां कम लगता है, वहीं बर्थ मिलने की संभावना बनी रहती है। बावजूद रेलवे हर वर्ष कोहरे का हवाला देकर झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को रद्द कर देता था। लेकिन मामले में पलामू के सांसद वीडी राम सहित अन्य के मुखर होने से रेलवे को अपने निर्णय में बदलाव लाना पड़ा।

दिल्ली जाने और वहां से डालटनगंज सहित झारखंड पहुंचने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज़ है। हटिया से आनंद विहार (नयी दिल्ली) तक चलने वाली 12873-12874 झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को रिस्टोर करने का निर्णय लिया गया है। कुहासे के कारण रेल बोर्ड की ओर से अप में चार दिसंबर से एवं डाउन में पांच दिसम्बर से इस ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया था। अप में 29 फरवरी 2024 तक एवं डाउन में एक मार्च 2024 तक ट्रेन को कैंसिल किया गया था।

इस बीच 13 दिसंबर को साउथ ईस्टर्न रेलवे की ओर से जारी किए गए पत्र के अनुसार अप में 14 दिसंबर से, जबकि डाउन में 15 दिसंबर से झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को रिस्टोर करते हुए चलाने का निर्णय लिया है। यहां यह भी बता दें कि पिछले लंबे समय से शरद ऋतु में फॉग (कोहरे) के कारण रेलवे इस ट्रेन को रद्द करते आया है। रद्द करने के बाद अचानक से पुनः परिचालन का निर्णय, जहां यात्रियों को चौक कर रख दिया है वहीं हर्ष का माहौल भी बना दिया है।

झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस अप में डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर 19.05 पर आती है, जबकि 19.07 पर खुलती है। जबकि डाउन में इस ट्रेन के आने का समय दोपहर 12.45, जबकि खुलने का समय 12.49 बजे है। अप में ट्रेन सोमवार, मंगलवार और गुरुवार आनंद विहार जाती है, जबकि डॉउन में बुधवार, गुरुवार और शनिवार को हटिया पहुंचती है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story