गुणवत्तापूर्ण नहीं हुआ काम, डीसी ने तो ठेकेदारों पर लगाया 17.72 लाख का जुर्माना
रामगढ़, 12 सितंबर (हि.स.)। रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने एक बार फिर ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई की है। गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करने पर दो ठेकेदारों को 17.72 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इस संबंध में गुरुवार को डीसी चंदन कुमार ने बताया कि डीएमएफटी के तहत कार्यकारी एजेंसी ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा दुलमी प्रखंड में दो योजनाओं की जांच की गई थी।
जांच के दौरान ईचातु पंचायत में 98 लाख 96 हज़ार 712 रुपए की राशि से धीमन मुंडा के घर से हुडगू पत्थर तक पीसीसी पथ व कलभर्ट निर्माण तथा उसरा पंचायत अंतर्गत ग्राम कोरचे में 78 लाख 24 हज़ार 10 रुपए की राशि से करमाली टोला से लावालौंग होते हुए पहाड़ी आरईओ रोड तक पीसीसी व गार्ड वाल निर्माण किया गया था। इन दोनों योजनाओं में डीएमएफटी पीएमयू टीम द्वारा की गई जांच के आलोक में गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करने पर रामगढ़ के संवेदक पंकज प्रसाद तिवारी एवं लातेहार के संत कुमार गुप्ता पर योजना की मापी पुस्त राशि का 10%, 17 लाख 72 हज़ार 72 रुपए का आर्थिक दंड लगाया है। साथ ही उपायुक्त ने अन्य कार्यों में इस तरह की पुनरावृत्ति होने पर संवेदकों को काली सूची (ब्लैकलिस्ट) में डालने एवं कार्यकारी एजेंसी के अभियंताओं के विरुद्ध अनुशंसात्मक कार्रवाई करने की कड़ी चेतावनी दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।