पंजाबी हिन्दू बिरादरी धूमधाम से मनाएगा सांझी लोहड़ी

WhatsApp Channel Join Now
पंजाबी हिन्दू बिरादरी धूमधाम से मनाएगा सांझी लोहड़ी


रामगढ़, 12 जनवरी (हि.स.)। पंजाबी हिन्दू बिरादरी रामगढ़ के तत्वावधान में 13 जनवरी को सांझी लोहड़ी समारोह का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी पंजाबी हिन्दू बिरादरी के महासचिव महेश मारवाह ने दी। उन्होंने बताया कि सांझी लोहड़ी समारोह शहर के झंडा चौक स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर प्रांगण में होगी। रात्रि सात बजे माता वैष्णों देवी की महाआरती और आठ बजे बिरादरी के जिन सदस्यों के घरों में इस वर्ष शादियां या नवजात शिशुओं ने जन्म लिया है, वैसे दम्पतियों को माता वैष्णों देवी का आशीर्वाद बिरादरी के बुजुर्गों के कर कमलों से दिया जाएगा। महेश मारवाह ने बताया कि इससे पहले रात्रि साढ़े सात बजे अलाव में चूड़ा, तिलकुट, काला तिल डालकर अग्नि देव की पूजा अर्चना की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story