पंजाबी हिन्दू बिरादरी ने हर्षोल्लास के साथ मनाया सांझी लोहड़ी
रामगढ़, 14 जनवरी (हि.स.)। पंजाबी हिन्दू बिरादरी रामगढ़ के तत्वावधान में माता वैष्णों देवी मंदिर परिसर में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ सांझी लोहड़ी मनाया गया। रस्म की शुरुआत पारंपरिक तौर पर लकड़ी जलाकर अग्नि देव की पूजा करते हुए बिरादरी के अध्यक्ष सूरत चन्द्र वासुदेव एवं महासचिव महेश मारवाह ने की।
इसके बाद उपस्थित सैकड़ों महिला-पुरुषों एवं बच्चों ने लोहड़ी की अग्नि में काला तिल, चूड़ा, मूंगफली डालकर अग्नि देव की परिक्रमा करते हुए पूजा अर्चना किया। इस अवसर पर आयोजित सांझी लोहड़ी समारोह में पूरे रामगढ़ जिले के पंजाबी परिवार व शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए। समारोह को संबोधित करते हुए पंजाबी हिन्दू बिरादरी के महासचिव महेश मारवाह ने बताया कि सांझी लोहड़ी का तात्पर्य सामूहिक लोहड़ी होता है, जो पंजाब का एक प्राचीन त्यौहार है। उन्होंने बताया कि आज से लगभग 27 वर्षो पूर्व बिरादरी के जिन सदस्यों के यहां खुशियां होती थी उन परिवारों द्वारा अलग-अलग लोहड़ी का त्यौहार मनाया जाता था, चूंकि लोहड़ी का त्यौहार प्रत्येक वर्ष एक ही दिन 13 जनवरी को और लगभग एक ही समय में प्रत्येक घरों में मनाया जाता था, जिससे खुशियां प्राप्त करने वाले प्रत्येक घरों में पहुंचकर बधाई देना संभव नहीं हो पाता था, इसी वजह से पंजाबी हिन्दू बिरादरी रामगढ़ ने 27 वर्षों पूर्व सांझी लोहड़ी की शुरुआत की। जिससे सभी लोग एक ही स्थान पर सामूहिक रूप से लोहड़ी का त्यौहार मनायें और अपनी खुशियां एक दूसरे से मिलकर बांट सके।
उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष में बिरादरी के जिन परिवारों में शादी विवाह एवं नवजात शिशुओं का जन्म हुआ है, वैसे परिवार इस समारोह में स्वेच्छा से आर्थिक योगदान करते हैं। इस बार लोहड़ी में बिरादरी के चार परिवार के यहां नवजात शिशुओं ने जन्म लिया है। जिसमें राजभूषण धमीजा, संजीव चड्डा, रमण मेहरा एवं विनोद सोबती है। समारोह में मोहित धमीजा पत्नी चांदनी धमीजा, शिवम चड्डा पत्नी निशा चड्डा व लोकेश सोबती पत्नी मनीषा सोबती को पंजाबी हिन्दू बिरादरी के बुजुर्ग अध्यक्ष एससी वासुदेव, महासचिव महेश मारवाह, मनजीत साहनी, सुशील खोसला, सुभाष चन्द्र मारवाह, नरेश चन्द्र मारवाह, सुरेन्द्र सोबती, राजीव चड्डा, अजीत अग्रवाल, प्रवीण शर्मा, विजय सोबती, वीणा मारवाह, जनक रानी शर्मा ने माता वैष्णों देवी के प्रसाद के रूप में चुन्नी, नारियल, श्रीमद्गी भागवत गीता व 101 रूपये की राशि भेंट कर आशीर्वाद दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

