पूजा बिन्हा बनी तोरपा की नई अंचलाधिकारी
खूंटी, 5 फ़रवरी (हि.स.)। तोरपा की नयी अंचल अधिकारी के रूप में पूजा बिन्हा ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। नई अचंलाधिकारी को निवर्तमान सीओ सच्चिदानंद वर्मा ने पदभार सौंपा। पदभार ग्रहण करने के बाद पूजा बिन्हा ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
निवर्तमान सीओ सच्चिदानंद वर्मा का स्थानांतरण रांची के बुढ़मू हुआ है। इधर नई अंचलाधिकारी का स्वागत बीडीओ कुमुद झा व निवर्तमान सीओ ने बुके देकर किया। मौके पर प्रखण्ड व अंचल के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।