रामगढ़ में 10 सितंबर को आयोजित होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम : एसपी
आईजी बोकारो रेंज माइकल एस राज के समक्ष रखी जाएगी समस्या
रामगढ़, 8 सितंबर (हि.स.)। प्रदेश में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के जरिए आम नागरिकों की समस्या पुलिस दूर करने वाली है। 10 सितंबर को रामगढ़ शहर के छावनी परिषद मैदान में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा। रविवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी अजय कुमार ने बताया कि आम नागरिक बढ़-चढ़कर उस कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिन लोगों की भी समस्या होगी, उसे दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मंच पर आईजी बोकारो रेंज माइकल एस राज मौजूद रहेंगे। उनकी मौजूदगी में आम नागरिकों की समस्या सुनी जाएगी। पतरातु, रामगढ़, मांडू, गोला, दुलमी, चितरपुर प्रखंड से लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और वह अपनी समस्या रखेंगे। सभी क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस दौरान वे लोग हर समस्या को तत्काल दूर करने का प्रयास करेंगे। इस दौरान जिन लोगों की समस्या तत्काल नहीं दूर हो पाएगी, उन्हें एक एप्लीकेशन नंबर दिया जाएगा। जिसमें होने वाली कार्रवाई की जानकारी भी आवेदनकर्ता को मिलती रहेगी। उन्होंने जिला वासियों से बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।