धनबाद में महिला महाविद्यालय के आसपास से फुटपाथ दुकानदारों को हटाने के विरोध में प्रदर्शन
धनबाद, 23 फरवरी (हि.स.)। शहर के लूबी सर्कुलर रोड स्थित एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय के आसपास फुटपाथ पर ठेला खोमचा लगाने वाले दुकानदारों को धनबाद नगर निगम के द्वारा हटाए जाने के खिलाफ शुक्रवार को पथ विक्रेता समन्वय समिति के बैनर तले फुटपाथ दुकानदारों ने प्रदर्शन किया।
फुटपाथ दुकानदारों के नेता श्यामल मजूमदार ने कहा कि दुकानदारों को हटाए जाने पर निगम के अधिकारियों ने बताया है कि एसएसएलएनटी कॉलेज प्रबंधन की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि जब इस मामले में कॉलेज के प्राचार्या से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने गरीब फुटपाथ दुकानदारों से मिलना तक मुनासिब नहीं समझा। अब आखिर वर्षो से व्यवसाय कर रहे ये गरीब दुकानदार जाएं तो कहा जाएं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल झा/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।