एसकेएमयू के कुलपति के रूप में प्रो बिमल प्रसाद सिंह ने पूरा किए एक वर्ष
दुमका, 8 जून (हि.स.)। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह का पदभार संभाले शनिवार को पूरा एक साल हो गया। इस एक साल के कार्य अवधि में विवि प्रशासन ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं।
कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह ने एक साल पहले 9 जून 2023 को 15वें कुलपति के रूप में तत्कालीन कुलपति प्रो डॉ सोना झरिया मिंज के कार्यकाल पूरा होने के बाद कुलपति का प्रभार संभाले थे। कुलपति प्रो सिंह के समक्ष सबसे बड़ी चुनोती कोरोनाकाल और नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के कारण अनियमित हुए सत्र को नियमित करना था।
सत्र को नियमित करने के दिशा में अहम कदम उठाते हुए कुलपति ने अपने कार्यकाल में अबतक लगभग 150 परीक्षाएं आयोजित कराया। आयोजित परीक्षाओं का परिणाम जल्दी प्रकाशित करने के लिए उन्होंने मूल्यांकन कार्य को केंद्रीकृत किया। जिसके कारण आज के समय में विवि के लगभग सभी कोर्स का सत्र नियमित हो चुका है। ईक्का-दुक्का कोर्स का सत्र अगर अनियमित भी है, तो उसे नियमित करने के लिए कुलपति और परीक्षा विभाग प्रयासरत है। ज्ञात हो कि प्रो सिंह प्रभारी कुलपति होने के बावजूद विवि में चल रहे विकासात्मक कार्य को बाधा नहीं पहुंचने दिया। एक वर्ष में उनके कार्यकाल में अब तक विवि के मुख्यमार्ग में एलईडी लाइट, प्रशासनिक भवन के सामने पार्किंग और सौंदर्यरीकरण, प्रशासनिक भवन के पीछे जलमीनार का निर्माण, एकेडमिक बिल्डिंग के सामने ओपन थियेटर का निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य पूरे किये हैं। इसके अतिरिक्त शैक्षणिक और शोध के दिशा में कई महत्वपूर्ण कार्य किए है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।