खूंटी उपकारा में विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

खूंटी उपकारा में विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
WhatsApp Channel Join Now
खूंटी उपकारा में विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी


खूंटी, 29 जनवरी (हि.स.)। उपकारा खूंटी में विचाराधीन कैदी गूंगा बोदरा(42 ) ने सोमवार को सुबह जेल के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मुरहू थाना क्षेत्र के रूमजुई गांव का रहने वाला था। गूंगा बोदरा पर अपने दो मासूम बेटों की बेरहमी से हत्या करने का आरोप था और वह दो महीनों से खूंटी जेल में बंद था।

गूंगा बोदरा को मुरहू पुलिस ने थाना कांड संख्या 14/23 में एक दिसंबर 2023 को जेल भेजा था। गूंगा बोदरा पर अपने बड़े बेटे आठ वर्षीय अजित बोदरा और छोटा बेटा छह वर्षीय सुशील बोदरा की हत्या का आरोप है। दोनों मासूमों की आरोपित ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया और स्वजनों को सौंप दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story