घोटालों की जननी है कांग्रेस पार्टी : कोचे मुंडा
खूंटी, 24 मार्च (हि.स.)। भाजपा के खूंटी लोकसभा संयोजक और तोरपा के विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी घोटालों की जननी है। कांग्रेस ने एक लाख 80 हजार करोड़ रुपये का कोयला, लाख 76 हजार करोड़ का 2जी स्पेक्ट्रम घेटाला, 3600 करोड़ रु का हेलीकाप्टर, 70 हजार करोड़ का कॉमनवेल्थ गेम्स और पांच हजार करोड़ का नेशनल हेराल्ड घोटाला किया। कोचे मुंडा रविवार को तोरपा के ममरला स्थित अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।
विधायक नें कहा कि कांग्रेस ऐसी भ्रष्ट पार्टी है, जो घोटाला पकड़े जाने पर केंद्र सरकार, भाजपा और आयकर विभाग को कटघरे में खड़ा कर जनता की आखों में धूल झोंकने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग ने डिफॉल्टर होने के कारण कांग्रेस की बकाया टैक्स राशि 115 करोड़ के प्रयोग पर ही रोक लगाई है, न कि बैंक अकाउंट को फ्रीज किया है। आयकर मामले में कांग्रेस द्वारा अपने खाते फ्रीज होने की तुलना लोकतंत्र की हत्या से करना, देश का अपमान है।
विधायक ने कहा कि सारे प्रावधानों की जानकारी होने के बावजूद कांग्रेस ने 14 लाख नगद चंदा लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आयकर मामले में हर न्यायालय और ट्रिब्यूनल का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उसे हर जगह मुंह की खानी पड़ी। कोचे मुंडा ने कहा कि राजनीतिक दलों के लिए प्रावधाान है कि वह 20 हजार से अधिक का नकद चंदा नहीें ले सकती। प्रावधान की जानकारी होने के बाद भी कांग्रेस ने 14 लाख रु नगद चंदा लिया। इन कानूनों का उल्लंघन करने पर राजनीतिक पार्टियों को कर में मिलने वाली छूट पर रोक लगा दी जाती है।
कांग्रेस ने इस मामले में वसूल की जाने वाली राशि पर रोक के लिए पहले कमिश्नर अपीलेट में अपील की, जहां नोटिस पर रोक लगाने की अर्जी को खारिज कर दिया गया। इसके बाद कांग्रेस आयकर अपीलेट ट्रिब्यूनल और फिर दिल्ली उच्च न्यायालय पहुंची, दोनों ही जगहों से कांग्रेस को फटकार मिली और नोटिस पर रोक लगाने से मना कर दिया गया। विधायक ने कहा कि इतने बड़े-बड़े घोटाले करने के बाद राहुल गांधी कहते हैं कि ट्रेन से आने-जाने के लिए पैसे नहीं हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।