प्रेम प्रसंग में शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की को भगाने का आरोपित भेजा गया जेल

प्रेम प्रसंग में शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की को भगाने का आरोपित भेजा गया जेल
WhatsApp Channel Join Now
प्रेम प्रसंग में शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की को भगाने का आरोपित भेजा गया जेल


पलामू, 3 जुलाई (हि.स.)। जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत काचन गांव के ठोकही टोला निवासी रितेश कुमार सिंह उर्फ रितेश सिंह (19) को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया। रितेश ने गत 23 जून को 14 वर्ष की किशोरी को प्रेम प्रसंग में शादी का झांसा देकर भगा ले गया था। किशोरी को मेडिकल जांच के लिए एमआरएमसीएच मेदिनीनगर में भेजा गया।

इस संबंध में कई स्तरों पर लड़की की खोजबीन करने के बाद मंगलवार को उसकी मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बताया जाता है कि 23 जून को किशोरी की मां बाजार गयी थी। इसी दिन रितेश नाबालिग लड़की को प्रेम प्रसंग में शादी का झांसा देकर घर से भगा ले गया था। लड़का और लड़की को ढूंढकर लाया गया। गांव में पंचायत के माध्यम से मामले को सुलझाने का भी प्रयास किया गया लेकिन मामला नहीं बना और थाने पहुंचा।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story