अस्पताल पहुंचने के पहले ही हो गई जच्चा-बच्चा की मौत
खूंटी, 26 अप्रैल (हि.स.)। अस्पताल पहुंचने से पहले ही गुरुवार रात जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी। जच्चा टिपली तोपनो (35) पश्चिमी सिंहभूम के कामड़ोड़ा गांव की रहने वाली थी।
जानकारी के अनुसार कामड़ोड़ा गांव की टिपली तोपनो गर्भवती थी। प्रसव का समय पूरा होने के बाद गांव की सहिया बाहमनी तोपनो एम्बुलेंस से उसे लेकर प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र रनिया पहुंची। वहां उसका प्रसव कराने का प्रयास किया गया, नहीं होने पर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजन उसे एम्बुलेंस से लेकर रेफरल अस्पताल पहुचे। वहां डॉ चयन सिन्हा ने उसकी जांच की। डॉ सिन्हा ने बताया कि गर्भवती महिला की स्थिति अच्छी नहीं थी। उसे जॉन्डिस भी था। उसकी गंभीर स्थिति क़ो देखते हुए उसे सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही उसकी मौत हो गयी। शुक्रवार क़ो शव को एम्बुलेंस से घर भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।