प्रतिमा लगाने के लिए पांच स्थल पर चर्चा, एसडीओ ने बनायी निरीक्षण कमेटी

प्रतिमा लगाने के लिए पांच स्थल पर चर्चा, एसडीओ ने बनायी निरीक्षण कमेटी
WhatsApp Channel Join Now
प्रतिमा लगाने के लिए पांच स्थल पर चर्चा, एसडीओ ने बनायी निरीक्षण कमेटी


पलामू, 2 जनवरी (हि.स.)। संविधान बचाओ मोर्चा ने लगातार 22वें दिन मंगलवार को पलामू जिला परिषद कार्यालय के सामने प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर धरना दिया। इस बीच सदर एसडीओ के बुलावे पर मोर्चा का पांच सदस्यीय शिष्टमंडल उनसे उनके कार्यालय में मिला और एक ज्ञापन सौंपकर पांच स्थल बताते हुए प्रतिमा लगाने को लेकर चर्चा की।

इनमें समाहरणालय स्थित पार्क, जिला परिषद कार्यालय के सामने राजा मेदिनी राय की प्रतिमा लगाने या फिर पूर्व में जिस जगह पर प्रतिमा लगी थी, वहीं लगाने। चौथा स्थान पेंशनर समाज के कार्यालय के समीप नीम के पेड़ के पास या फिर शिवाजी मैदान में नीलाम्बर पीताम्बर जी की प्रतिमा लगायी जाए।

प्रतिमा लगाने के लिए स्थल चिन्हित करने के लिए सदर एसडीओ ने कमिटी बनायी, जिसमें नगर आयुुक्त, मेदिनीनगर सदर सीओ एवं शहर थाना प्रभारी व संविधान बचाओ मोर्चा को शामिल किया गया है। यह कमिटी अपनी रिपोर्ट सदर एसडीओ को सौंप देगी, जिसके बाद प्रतिमा लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी।

इधर, धरना पर बैठे मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि अंचल पदाधिकारी मेदिनीनगर व अनुमंडल पदाधिकारी के साथ हुई वार्ता के अनुसार तीन जनवरी को स्थल निरीक्षण कमेटी के द्वारा स्थल का निरिक्षण किया जाना तय हुआ है।

धरना स्थल पर अखिल भारतीय आदिवासी महासभा त्रिपुरारी सिंह चेरो, अजय सिंह चेरो, सुनील उराव, सामाजिक न्याय परिषद रवि पाल, जन संग्राम मोर्चा से युगल पाल, भीम आर्मी यशवंत पासवान, अनुराग भारती, चंदन आजाद सहित सोमर सिंह चेरो, बबन सिंह चेरो, महेंद्र नाथ बैठा, सुहेल अंसारी समेत संविधान बचाव मोर्चा के कई सदस्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story