पलामू जिला कांग्रेस कमेटी ने दिया धरना
पलामू, 7 मार्च (हि.स.)। इलेक्टरल बॉन्ड से किस पार्टी को कितना चंदा मिला, इसको उजागर करने से एसबीआई द्वारा समय मांगने के खिलाफ गुरुवार को डालटनगंज में एडीबी बैंक जेलहाता में पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में धरना दिया गया। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जैश रंजन उर्फ बिट्टू पाठक ने की। संचालन प्रखंड अध्यक्ष खुर्शीद आलम ने किया।
धरना में जिला अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार नया खेल कर रही है। मोदी सरकार के शह पर सबसे बड़े बैंक एसबीआई द्वारा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को दरकिनार किया जा रहा है। इलेक्टरल बॉन्ड के आंकड़े देने के निर्देश पर 30 जून तक का समय मांगा जा रहा है। देश की जनता को कैसे धोखे में रखा जा रहा है इसका उदाहरण है यह निर्णय। 15 फरवरी को शीर्ष अदालत ने इलेक्टरल बॉन्ड को असंवैधानिक करार दिया और एसबीआई से कहा कि उसे इलेक्टोरल बॉन्ड से मिली फंडिंग का पूरा हिसाब दे देंगे तो उनके साथ भाजपा की पोल खुल जाएगी। भाजपा ने दिमाग लगाया और एसबीआई को बलि का बकरा बनाकर उससे 4 महीने 30 जून का टाइम मांग लिया। अब समझ जाइए कि 4 महीने में देश में लोकसभा चुनाव हो जाएंगे और नई सरकार बन जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।