प्रधान डाकघर में सीबीआई की रेड, पोस्टल असिस्टेंट को घूस लेते पकड़ा
पलामू, 18 दिसंबर (हि.स.)। डालटनगंज के प्रधान डाकघर में सोमवार की शाम सीबीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने छापामारी की। इस क्रम में घूस लेते पोस्टल असिस्टेंट संजय कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कर्मी से सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम पूछताछ कर रही है। इसके बाद ही सीबीआई की टीम पूरे मामले का खुलासा करेगी।
दरअसल पोस्टल असिस्टेंट के खिलाफ किसी ने घूस लेने का आरोप लगाते हुए सीबीआई की एंटी करप्शन यूनिट से शिकायत की थी। शिकायत के बाद सीबीआई की यह यूनिट सोमवार की शाम डालटनगंज मुख्य डाकघर में छापेमारी की और घूस लेते हुए रंगेहाथ पोस्टल असिस्टेंट को गिरफ्तार किया।
चर्चा है कि ग्रामीण डाक सेवक-जीडीएस की बहाली में पोस्टल असिस्टेंट ने 25 हजार रुपए की घूस मांगी थी। मामला 15 हजार तक पहुंच गया था। लेकिन अभ्यर्थी घूस नहीं देना चाहता था। इसकी शिकायत उसने सीबीआई की एंटी करप्शन यूनिट से की। इसके बाद कार्रवाई के लिए टीम यहां पहुंची।
पलामू में एक लंबे समय के बाद सेंट्रल के विभागों में सीबीआई के छापेमारी हुई है और घूस लेते हुए किसी कर्मी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार पोस्टल असिस्टेंट पलामू में लंबे समय से तैनात थे और कई कार्याे को देख रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।