श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश उत्सव को लेकर निकाली गई प्रभात फेरी
रामगढ़, 03 जनवरी (हि.स.)। रामगढ में श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज का प्रकाश पर्व मनाने के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वाधान में प्रभात फेरी निकाली जा रही है। प्रभात फेरी के चौथे दिन शनिवार को भी निकाली गई। निशान साहेब लेकर जसकीरत सिंह सैनी प्रभात फेरी की अगुवाई कर रहे थे। प्रभात फेरी गुरुद्वारा से शुरू होकर किला मंदिर, लोहार टोला, चट्टी बाजार, झंडा चौक, मेन रोड होते हुए गुरुद्वारा साहिब पहुंची। यहां बिजुलिया साध संगत की ओर से सेवा की गई और चाय नाश्ता का प्रबंध किया गया। साथ ही निशान साहेब पर फूलों की माला डाली गई। प्रभात फेरी के दौरान पूरा शहर गुरुवाणी से गूंजता रहा।
प्रभातफेरी में ये थे शामिल
प्रभात फेरी में प्रधान परमदीप सिंह कालरा, मीत प्रधान सरदार अमरजीत सिंह सैनी, हरजीत सिंह छाबड़ा, तेजेंद्र सिंह सोनी, बबलू छाबड़ा, गुरदीप सिंह सैनी, मनजीत सिंह कुजू वाले, रौनक छाबड़ा, इकबाल सिंह छाबड़ा, तेजिंदर पाल सिंह सलूजा, अमन सिंह, गुरजोत सिंह सैनी, राज जस्सल, जसमीत कौर सोनी, रोमी छाबड़ा, सीमा कोहली, राजेंद्र कौर, मनप्रीत कौर, सुमी जोली, गुरबक्श कौर सैनी, लवली लांबा, सतविंदर कौर सैनी, निक्की लांबा, सुदेश कौर, बलविंदर कौर छाबड़ा, बबली सोनी, सोमा जस्सल, रूपा कौर, लवली गांधी, बलविंदर कौर पवार आदि शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

