डाकघर में चलाया गया डाक सेवा जन सेवा अभियान
रामगढ़, 18 अक्टूबर (हि.स.)। रामगढ़ शहर के प्रधान डाकघर में शुक्रवार को डाक सेवा जन सेवा अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान डाकघर में आए सभी लोगों को डाकघर की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।सहायक डाक अधीक्षक नवीन कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले के सभी डाकघरों में आने वाले सभी लोगों को बचत खाता, आवर्ती जमा खाता, महिला सम्मान बचत खाता, सुकन्या समृद्धि योजना खाता, टी डी, किसान विकास पत्र, एन एस सी, सीनियर सिटीजन खाता की जानकारी दिया जा रही है। डाक विभाग की सबसे अधिक डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना का लाभ लोग उठा रहे हैं। जिसमे कम प्रीमियम देकर अधिक बोनस दिया जा रहा है। जिले की सभी डाकघरों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है तथा बड़े पैमाने पर डाकघरों की योजनाएं को बताकर लाभ दिया जा रहा है।
आधार कार्ड में सुधार की प्रक्रिया जारी
रामगढ़ कैंट प्रधान डाकघर में आधार कार्ड में नाम सुधार, जन्म तिथि में सुधार, मोबाईल नंबर परिवर्तन, पता में सुधार किया जा रहा है। इसके लिए उचित प्रमाण लिया जा रहा है। आधार कार्ड सुधार कर डाकघरों में आने वाले सभी लोगों को डाकघरों की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उसी समय उनका खाता खोल कंप्यूटराइज्ड पास बुक दिया जा रहा है। जिले के लोग इसका फायदा उठा रहे हैं। रामगढ़ प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर मनोज कुमार, सरोजनी कुमारी, रविशंकर राय, दीपक कुमार, रूपेश कुमार मुंडा, दीपक कुमार पटेल, राजकपूर, अरज लाल महतो, शंभू दत्ता सिंह, समेत अन्य डाककर्मी लोगों को डाकघरों की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर डाक सेवा जन सेवा अभियान को सफल बनाने में योगदान कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।