पूजित अक्षत कलश के साथ निकली राम जागरण यात्रा

पूजित अक्षत कलश के साथ निकली राम जागरण यात्रा
WhatsApp Channel Join Now
पूजित अक्षत कलश के साथ निकली राम जागरण यात्रा


पलामू, 20 जनवरी (हि.स.)। भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश के साथ विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के तत्वावधान में शनिवार को डालटनगंज शहर में राम जागरण यात्रा निकाली गई। इसमें अन्य संगठनों के सदस्यों ने भी भागीदारी निभायी। शोभा यात्रा चार और दो पहिया वाहनों पर निकाली गई। इस क्रम में पूजित अक्षत सह निमंत्रण पत्र का वितरण भी किया गया।

शोभायात्रा संस्कृत महाविद्यालय परिसर से भगत सिंह चौक, कन्नी राम चौक, जय भवानी संघ मोड़ होते हुए पंचमुहान पहुंची। तत्पश्चात बंशी लोहा दुकान, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद चौक-छहमुहान, सुभाष चंद्र चौक, बेलवाटीका चौक से दो नंबर टाउन अंडरब्रिज होते हुए चंद्रशेखर आजाद चौक रेड़मा, बाइपास रोड होते हुए बैरिया चौक, गायत्री मंदिर रोड होते हुए जेल ओवर ब्रिज से मुड़कर डा. अरुण शुक्ला क्लिनिक वाले रोड से होते हुए भारत माता चौक से गुजरते हुए वापस संस्कृत महाविद्यालय में आकर संपन्न हुई।

शोभायात्रा के दौरान जय श्री राम, बजरंगबली की जय, भारत माता की जय, वंदे मातरम और हर हर महादेव के नारे लगाए गए।

कार्यक्रम में पूर्व उप महापौर राकेश कुमार उर्फ मंगल सिंह, विहिप पलामू विभाग के अध्यक्ष शिव प्रकाश, जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, मंत्री दामोदर मिश्र, विभाग सह मंत्री महेंद्र नाथ, विशेष संपर्क प्रमुख किशोर पांडेय, उपाध्यक्ष जिला सह मंत्री अमित तिवारी, जिला बजरंग दल संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता, सह संयोजक, जिला सेवा प्रमुख गोपाल तिवारी, रवि तिवारी, विकास कुमार कश्यप, विहिप नगर अध्यक्ष दीपक प्रसाद, नगर मंत्री दीपक सिंह, नगर बजरंग दल संयोजक संदीप गिरि, सहसंयोजक अमलेश पासवान सहित सैकड़ों सनातनियों की सहभागिता रही।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story