पुलिस से बचने के लिए अवैध बालू लोड ट्रैक्टर चालक ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौत
पलामू, 21 मार्च (हि.स.)। बालू तस्करी के कारण गुरुवार को पलामू में एक व्यक्ति की जान चली गई। पुलिस अवैध बालू लदे ट्रैक्टर का पीछा कर रही थी। पुलिस से बचने के लिए ट्रैक्टर चालक ने स्पीड बढ़ा दी, जिससे उसका नियंत्रण ट्रैक्टर पर नहीं रहा और बाईक सवार को रौंदते हुए फरार हो गया। घटना पाटन - पंडवा मुख्य मार्ग पर स्थित नावाडीह में हुई। ट्रैक्टर के टक्कर से पाटन प्रखंड के उताकी पंचायत के वार्ड सदस्य उपेंद्र पांडेय उर्फ लुल्लू पांडेय (40) ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वह गंगतुआ गांव के रहने वाले थे।
गुरुवार को उपेंद्र अपने गांव के ही सरबजीत पांडेय के साथ किसी काम से मोटरसाइकिल से पाटन जा रहे थे। 11.40 बजे के करीब वह नावाडीह पहुंचे थे। तभी पीछे से ट्रैक्टर ने रौंद दिया। इस घटना में सरबजीत गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सरबजीत को स्थानीय लोगों ने ईलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा। वहीं मृत वार्ड सदस्य के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों आक्रोशित हो गए। उन्होंने घटनास्थल पर पाटन-पंडवा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों की मांग है कि दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर और चालक को पकड़ा जाए। मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाए। जाम स्थल पर ग्रामीणों को समझाने पाटन और पंडवा थाना की पुलिस पहुंचीं हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।