पुलिस की लापरवाही और साजिश के तहत उनके काफिले पर हुआ हमला: विधायक पुष्पा
पलामू, 10 जनवरी (हि.स.)। छतरपुर-पाटन की भाजपा विधायक पुष्पा देवी ने कहा कि पुलिस की लापरवाही और एक साजिश के तहत उनके काफिले पर हमला हुआ। हमलावरों की मंशा उनकी और उनके पति मनोज कुमार (पूर्व सांसद) की हत्या करने की थी। चालक की सुझबूझ और अंगरक्षक की सक्रियता से उनकी जान बची।
उल्लेखनीय है कि 9 जनवरी मंगलवार की देर शाम पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के उदयगढ़ में एनएच 98 फोरलेन पर गुजरने के दौरान अज्ञात हमलावरों ने विधायक के काफिले पर हमला कर दिया था। जमकर पत्थरबाजी की थी। तीन से चार गाड़ियों को नुकसान पहुंचा था। विधायक और उनके पति ने किसी तरह भागकर जान बचाई थी।
पुष्पा देवी ने बुधवार को परिसदन में पत्रकारों से कहा कि हमलावरों की संख्या 15 से 20 की रही होगी। हमले के दौरान तेज आवाज हो रही थी। फायरिंग भी करने की संभावना है। सारे लोग पेड़-पौधों की आड़ में छुपे हुए थे। विधायक ने कहा कि उनकी सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार का कोई ध्यान नहीं है। पिछले चार वर्ष से एके 47 वाला अंगरक्षक की मांग करते आ रहे हैं लेकिन मुहैया नहीं कराया गया। दो बॉडीगार्ड एवं चार हाउस गार्ड के सहारे उनकी सुरक्षा है।
पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा कि उदयगढ़ से गुजरने से पहले सुरक्षा को लेकर एसपी-डीएसपी सहित अन्य पुलिसकर्मियों से बात हुई थी। सभी ने बताया था कि रास्ता क्लीयर है। सुबह से तथाकथित चालकों द्वारा सड़क जाम की जानकारी थी। इसके बावजूद ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण हमले की संभावना लगती है। लोग उनके पीछे मारो-मारो कहकर दौड़ रहे थे। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले में बेहतर अनुसंधान कर हमले का कारण और दोषियों पर अविलंब कार्रवाई का अनुरोध किया।
इस मौके पर भाजपा के कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।