पलामू में पुलिस जवान की बाइक में लगी आग

पलामू में पुलिस जवान की बाइक में लगी आग
WhatsApp Channel Join Now
पलामू में पुलिस जवान की बाइक में लगी आग


पलामू, 4 मई (हि.स.)। डालटनगंज शहर थाना क्षेत्र के सद्वीक चौक के समीप बंगाल टेंट हाउस के सामने शनिवार को मुख्य सड़क पर चलती बजाज पल्सर बाइक (जेएच 01सीपी 4300) में आग लग गयी। बाइक झारखंड पुलिस के जवान की बतायी गयी है। सूचना मिलने पर टीओपी टू के जवानों ने पानी डालकर आग बुझायी। इस हादसे से आधे घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।

बताया गया है कि नवकेतन सिनेमा रोड की ओर से पुलिस जवान संजू कुमार वर्मा गढवा जा रहे थे। संजू गढवा में ही पोस्टेड है। वे गढ़वा के निवासी हैं। उनके पीछे मिथिलेश कुमार बैठे हुए थे। इस बाच बाइक से चिंगारी निकलने पर दोनों बाइक से उतरकर अलग हो गए। इसके बाद बाइक में आग लग ई और देखते देखते धूं-धूं कर जलने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने फायर फाइटर से आग बुझाने की कोशिश की। बाद में मौके पर पहुंचे टीओपी टू के जवानों ने पानी डालकर आग पर पूरी तरह काबू पाया।

सूचना पर शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एक महीने पहले ही बाइक की इंश्योरेंस फेल हुई थी। बाइक में आग लगने के पीछे तेल टंकी से लिकेज बताया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story