बोकारो पुलिस ने साइबर ठगी से बचने के लिए लोगों को दी जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
बोकारो पुलिस ने साइबर ठगी से बचने के लिए लोगों को दी जानकारी


बोकारो, 29 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस ने साइबर अपराध से बचाव के लिए आम लोगों को कई टिप्स दिए। बताया गया कि किसी अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आने पर कोई निजी जानकारी साझा ना करें। इंटरनेट सर्च इंजन गूगल एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दिए गए कस्टमर केयर या हेल्प लाइन नंबर पर भरोसा ना करें। कस्टमर केयर नंबर के लिए हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट पर ही संपर्क करें।

पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश ने बताया कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए अनजान लिंक या यूआरएल पर क्लिक ना करें और ना ही किसी अन्य नंबर पर फॉरवर्ड करें। बैंक के यूपीआई एप्लीकेशन से संबंधित रजिस्ट्रेशन के लिए बैंक के ऑफिशियल नंबर से ही मेसेज भेजा जाता है। अनजान नंबर से लिंक आने पर ना ही क्लिक करें और ना ही अनजान ऐप डाउनलोड करें। साइबर अपराध के शिकार होने पर हेल्प लाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें। साथ ही बताया गया कि यदि आपके थाना क्षेत्र में किसी भी जगह पर साइबर अपराध हो रहा है तो फैलने से रोकने के लिए मोबाइल नंबर 9608015891 पर गुप्त रूप से सूचना दे सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार /अनिल/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story