महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता : खूंटी की खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण, एक रजत और दो कास्य पदक जीते

महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता : खूंटी की खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण, एक रजत और दो कास्य पदक जीते
WhatsApp Channel Join Now
महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता : खूंटी की खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण, एक रजत और दो कास्य पदक जीते


खूंटी, 13 जनवरी (हि.स.)। धनबाद में 11 और 12 जनवरी को आयोजित तृतीय झारखंड राज्य महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2023-24 में खूंटी की खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण, एक रजत और एवं दो कांस्य पदक प्राप्त कर राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में खूंटी जिले की दमदार उपस्थिति दर्ज कराई।

प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में रीतू कुमारी, अंजनी कुमारी, कमला कच्छप एवं बबीता कुमारी ने स्वर्ण पदक, जबकि आशीसन होरो ने रजत और चंचला कुमारी ने कांस्य पदक प्राप्त खूंटी का मान बढ़ाया। टीम मैनेजर गुलाम अब्दुल कादिर ने सभी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। प्रतियोगिता में ओवरऑल प्रदर्शन के आधार पर धनबाद जिले की टीम प्रथम, सिंहभूम की टीम द्वितीय एवं रांची जिला की टीम तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में राज्य भर की लगभग 350 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले खूंटी की खिलाड़ियों को जिला ताइक्वांडो संघ के सभी पदाधिकारियों सहित अन्य खेल प्रेमियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story