कैथरीन एकेडमी में कराटेकारों को किया गया सम्मानित
खूंटी, 10 फ़रवरी (हि.स.)। शिकोकाई कराते इंटरनेशनल इंडिया द्वारा तीन और चार फरवरी को को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ऑल इंडिया कराटे चौंपियनशिप में कैथरीन एकेडमी के छात्र छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर राज्य के लिए दो रजत तथा चार कांस्य सहित कुल छह पदक जीतकर राज्य एवं जिले को गौरन्वित किया।
उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रचार्या सिस्टर सरीन, उप प्राचार्या सिस्टर सुकिता, स्कूल प्रबंधक सिस्टर कमलम ने सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के कराटे कोच सचिन कुमार, ग्लैडसन, अनीता लुइस सहित विद्यालय की कई शिक्षक उपस्थित थे। पदक विजेता खिलाड़ियों में आदर्श कश्यप, अस्मिता नौरंगी, प्रेरणा कदम, भव्या कुमारी, रेणुका समद तथा आकृति हेमरोम शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।