तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है जनता: कोचे मुंडा
-विधायक के साथ ग्रामीणों ने देखा विकसित भारत सकंल्प यात्रा का सीधा प्रसारण
खूंटी, 27 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का बुधवार को भाजपा गोविंदपुर मंडल के तीन जगहों पर सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम का आयोजन गोविंदपुर मंडल अध्यक्ष रामध्यान सिंह ने की। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गोविंदपुर, जलंगा चौक और बाला मोड़ में किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर तोरपा के विधायक कोचे उपस्थित थे।
विधायक के साथ ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और इससे ग्रामीण काफी प्रभावित नजर आये। मौके पर विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश हर दिन विकास के नया आयाम कायम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सबसे बड़ा लक्ष्य गरीबों, महिलाओं और युवाओं का विकास करना है।
उन्होंने कहा कि गांवों के विकास के लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं और इसका परिणाम भी धरातल पर नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है कि हम अधिक से अधिक लोगों तक केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पहुंचाएं और लाभार्थियों तक विकसित भारत संकल्प के संदेश को पहुचाएं। कोचे मुंडा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यों को देखकर पूरे क्षेत्र की जनता तीसरी बार उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है। विधायक ने लोगों से अपील की कि वे किसी के बहकावे में न आयें और आनेवाले आम चुनाव में फिर से भाजपा को विजयी बनायें।
हिन्दुस्थान समाचार/अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।